29.7 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

बेंगलुरु के तावरेकेरे में नाबालिग की हत्या, जांच जारी

Newsबेंगलुरु के तावरेकेरे में नाबालिग की हत्या, जांच जारी

बेंगलुरु, 10 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के बेंगलुरु दक्षिण जिले में 14 वर्षीय लड़की की उसके घर में कथित रूप से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन छठी कक्षा की छात्रा तावरेकरे कस्बे में स्कूल से आने के बाद अपने घर पर ही रुकी थी। पुलिस ने बताया कि उसके माता-पिता कोप्पल में दिहाड़ी मजदूर हैं। उन्होंने बताया कि घटना के समय वे एक निर्माण स्थल पर गए थे।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर लड़की पर धारदार हथियारों से हमला किया था। उन्होंने बताया कि लड़की के शरीर पर चोट के कई निशान थे। शाम को घर लौटने पर उसके माता-पिता को उसका शव मिला।

यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को यौन उत्पीड़न का संदेह है, हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी), रामनगर आर. श्रीनिवास गौड़ा ने कहा कि जांच जारी है और पोस्टमार्टम के बाद विस्तृत जानकारी सामने आ पाएगी।

भाषा सुरभि अविनाश रंजन

रंजन

See also  Pudu Robotics Launches PUDU T600 Series to Redefine Heavy-Payload Industrial Delivery

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles