31.2 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

रूस में पुल ढहने के कारण ट्रेन पटरी से उतरी, कम से कम सात लोगों की मौत: अधिकारी

Newsरूस में पुल ढहने के कारण ट्रेन पटरी से उतरी, कम से कम सात लोगों की मौत: अधिकारी

मॉस्को, एक जून (एपी) पश्चिमी रूस में शनिवार देर रात एक पुल ढह जाने के कारण उसके नीचे से गुजर रही एक यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई तथा इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कम से कम 30 अन्य लोग घायल हो गए।

मॉस्को रेलवे ने एक बयान में बताया कि यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के ब्रायंस्क क्षेत्र में स्थित यह पुल ‘‘परिवहन कार्यों में अवैध हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप’’ क्षतिग्रस्त हुआ है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।

रूस की संघीय सड़क परिवहन एजेंसी ‘रोसावतोदोर’ ने बताया कि नष्ट हुआ पुल उस रेलवे पटरी के ऊपर था जहां से ट्रेन गुजर रही थी।

विभिन्न सरकारी एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराई गई तस्वीरों में ट्रेन के टूटे हुए डिब्बे ढहे पुल से गिरे कंक्रीट के बीच पड़े दिखाई दे रहे थे।

ब्रायंस्क क्षेत्र के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं से जुड़े अधिकारी और सरकारी अधिकारी घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सात लोगों की मौत हो गई है और 30 घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ितों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।’’

एपी सिम्मी शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles