25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के निदेशक मंडल ने 4,300 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

Newsअदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के निदेशक मंडल ने 4,300 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) के निदेशक मंडल ने विभिन्न तरीकों से 4,300 करोड़ रुपये तक का कोष जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि 31 मई, 2025 को हुई निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला किया गया है।

कंपनी के बोर्ड ने एक या अधिक किस्तों में पात्र संस्थागत नियोजन या अन्य तरीकों से 4,300 करोड़ रुपये तक की कुल राशि के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर या अन्य प्रतिभूतियां जारी करके धन जुटाने की मंजूरी दे दी है।

इसके अलावा बोर्ड ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कंदर्प पटेल को 31 मई, 2025 से तीन साल की अवधि के लिए कंपनी के अतिरिक्त निदेशक और पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दी।

निदेशक मंडल ने हेमंत नेरुरकर, अमिय चंद्रा और चंद्र अयंगर को तीन साल के लिए अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी और स्वतंत्र) के रूप में नियुक्त करने को भी मंजूरी दी।

भाषा अजय अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles