24 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

इरेडा का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 36 प्रतिशत घटकर 247 करोड़ रुपये पर

Newsइरेडा का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 36 प्रतिशत घटकर 247 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था लि. (इरेडा) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 36 प्रतिशत घटकर 247 करोड़ रुपये रहा है।

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी ने 384 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि, कंपनी की परिचालन आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 1,947 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 1,510 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल व्यय आलोच्य तिमाही में 1,655 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 1,034.96 करोड़ रुपये था।

इरेडा का नेटवर्थ बढ़कर 12,042 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 9,110 करोड़ रुपये था।

इरेडा का कर्ज बही-खाता बढ़कर 79,941 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 2024-25 की पहली तिमाही में 63,207 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने जून, 2025 को समाप्त तिमाही में 11,740 करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर किये, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,136 करोड़ रुपये था। वहीं कर्ज वितरण 6,980 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 5,325 करोड़ रुपये था।

इरेडा के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक प्रदीप कुमार दास ने कहा, ‘‘हमारी बढ़ता कर्ज बही-खाता और नेटवर्थ हमारी बेहतर रणनीति और मजबूत संचालन को दर्शाता है…। इरेडा नवोन्मेष एवं जिम्मेदार वित्तपोषण के माध्यम से एक स्थायी भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भाषा रमण अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles