24 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

“बीजेपी नेता ने दिया ऐसा नक्शा जिसमें नहीं दिखा तेलंगाना, बीआरएस ने जताई कड़ी आपत्ति”

Fast News"बीजेपी नेता ने दिया ऐसा नक्शा जिसमें नहीं दिखा तेलंगाना, बीआरएस ने जताई कड़ी आपत्ति"

हैदराबाद, 10 जुलाई (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रमुख पी वी एन माधव द्वारा मंत्री नारा लोकेश को ‘‘भारत सांस्कृतिक वैभवम’’ शीर्षक वाला नक्शा भेंट करने पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें कथित तौर पर तेलंगाना नजर नहीं आ रहा था।

भारत राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यह स्पष्ट करने का आग्रह किया कि क्या यह चूक भाजपा के ‘‘राजनीतिक एजेंडे या योजना’’ को दर्शाती है।

राव ने कहा कि लोगों ने सांस्कृतिक पहचान, इतिहास में उचित स्थान और तेलंगाना की भौगोलिक मान्यता के लिए पीढ़ियों तक संघर्ष किया है।

संपर्क करने पर माधव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह नक्शा एक कलात्मक चित्र है जिसमें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को केवल एक पतली रेखा से अलग किया गया है।

राव ने कहा कि यदि यह सचमुच में चूक थी तो भाजपा नेतृत्व को तेलंगाना की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

आंध्र प्रदेश की भाजपा इकाई के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद माधव ने बुधवार को विजयवाड़ा में लोकेश से मुलाकात की थी और उन्हें यह नक्शा भेंट किया था।

भाषा

शुभम राजकुमार

राजकुमार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles