भुवनेश्वर, 10 जुलाई (भाषा) ओडिशा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि झारसुगुड़ा जिले में बांग्लादेशी होने के संदेह में पकड़े गए 444 लोगों में से 335 के पास फर्जी भारतीय दस्तावेज़ पाए गए।
उन्होंने कहा कि ओडिशा की भाजपा सरकार राज्य को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के लिए ‘आश्रय स्थल’ नहीं बनने देगी।
पुजारी ने उत्तरी संभाग के राजस्व संभागीय आयुक्त, झारसुगुड़ा के जिलाधिकारी और क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने पाया कि बांग्लादेशी होने के संदेह में सत्यापन के लिए पकड़े गए 444 लोगों में से 335 के पास फर्जी भारतीय दस्तावेज थे। उन सभी के पास आधार कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य दस्तावेज हैं जो उन्हें पश्चिम बंगाल का निवासी दिखाते हैं।’’
भाषा वैभव राजकुमार
राजकुमार