26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

जयराम रमेश का मोदी पर तंज: ‘सरसंघचालक ने 75 साल की उम्र याद दिलाई, प्रधानमंत्री भी 75 के होने वाले हैं!’

Fast Newsजयराम रमेश का मोदी पर तंज: ‘सरसंघचालक ने 75 साल की उम्र याद दिलाई, प्रधानमंत्री भी 75 के होने वाले हैं!’

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सर संघचालक मोहन भागवत की 75 साल की उम्र में पद छोड़ने की कथित टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के लिए यह किस तरह की घर वापसी है कि विदेश से लौटने पर सरसंघचालक ने उन्हें याद दिलाया कि वह इस साल 75 साल के हो जाएंगे।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री भी सरसंघचालक से कह सकते हैं कि वह भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 साल के हो जाएंगे।

गत बुधवार को नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस प्रमुख भागवत ने एक कार्यक्रम में 75 साल की उम्र के बाद सेवानिवृत्त होने संबंधी टिप्पणी की थी।

भागवत ने संघ विचारक मोरोपंत पिंगले की टिप्पणी का उल्लेख किया था कि जब 75 साल की उम्र पूरी होने पर शॉल आपके ऊपर डाला जाता है, तो इसका मतलब है कि आप एक निश्चित उम्र तक पहुंच गए हैं, अब आपको अलग हट जाना चाहिए और दूसरों को काम करने देना चाहिए।

रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बेचारे अवार्ड-जीवी प्रधानमंत्री ! कैसी घर वापसी है यह ? लौटते ही सरसंघचालक ने याद दिला दिया कि 17 सितंबर 2025 को वह 75 साल के हो जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री भी सरसंघचालक से कह सकते हैं कि वह भी तो 11 सितंबर 2025 को 75 साल के हो जाएंगे!’

उन्होंने कटाक्ष किया, ‘एक तीर, दो निशाने।’

भाषा हक सुरभि मनीषा

मनीषा

See also  असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने लवलीना मुक्केबाजी अकादमी का उद्घाटन किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles