30.1 C
Jaipur
Saturday, July 26, 2025

ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने 2025-26 के लिए सीआईआई के अध्यक्ष का पदभार संभाला

Newsईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने 2025-26 के लिए सीआईआई के अध्यक्ष का पदभार संभाला

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी ईवाई इंडिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजीव मेमानी ने 2025-26 के लिए उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। सीआईआई ने रविवार को यह जानकारी दी।

मेमानी ने आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजीव पुरी का स्थान लिया है।

मेमानी ईवाई के वैश्विक कार्यकारी बोर्ड के सदस्य भी हैं और इसकी ‘ग्रोथ मार्केट्स काउंसिल’ के चेयरपर्सन भी हैं।

टाटा केमिकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ आर मुकुंदन ने 2025-26 के लिए सीआईआई के मनोनीत अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला।

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक (एमडी) सुचित्रा के एला ने 2025-26 के लिए सीआईआई उपाध्यक्ष का पदभार संभाला। भारत बायोटेक की 1996 में स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles