31.8 C
Jaipur
Sunday, July 27, 2025

द्रमुक प्रमुख स्टालिन ने नए सदस्यों के पंजीकरण के अभियान की शुरुआत की

Newsद्रमुक प्रमुख स्टालिन ने नए सदस्यों के पंजीकरण के अभियान की शुरुआत की

(तस्वीरों के साथ)

मदुरै, एक जून (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के नए सदस्यता अभियान ‘ओरानियिल तमिलनाडु’ की रविवार को शुरुआत की।

स्टालिन ने पार्टी की आम परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव पेश किया जिसमें घर-घर जाकर अभियान चलाने और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं अधिकारों की रक्षा के लिए उसके संघर्ष के बारे में लोगों को बताने का संकल्प लिया गया।

पार्टी ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर कम से कम 30 प्रतिशत मतदाताओं को सदस्य के रूप में पंजीकृत करने का लक्ष्य रखा और प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया।

स्टालिन ने कहा कि हर घर में कम से कम एक व्यक्ति द्रविड़ मॉडल सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभार्थी है जो ‘‘सबके लिए सबकुछ’’ की नीति पर काम करती है, इसलिए यह जरूरी है कि तमिलनाडु के सभी परिवार एकजुट होकर 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए एक छत्र के नीचे साथ आएं।

पार्टी प्रमुख द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘यह आम परिषद सदस्यता पंजीकरण अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लेती है ताकि किसी भी तरह का समझौता किए बिना तमिलनाडु के अधिकारों की रक्षा की जा सके।’’

उन्होंने इस अभियान का नाम ‘ओरानियिल तमिलनाडु’ रखा, जिसका मोटे तौर पर अनुवाद ‘राज्य का एक टीम के रूप में एक साथ आना’ या ‘तमिलनाडु का एक खेमे में शामिल होना’ है।

प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘यह आम परिषद संकल्प लेती है कि निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षक और जिला सचिव नयी सदस्यता पंजीकरण पहल की निगरानी करेंगे और इसे सफल बनाएंगे।’’

बैठक मेलुर रोड पर उथांगुडी में 20 एकड़ में फैली एक जगह पर आयोजित की गई थी और इसे चेन्नई शहर में द्रमुक मुख्यालय ‘अन्ना अरिवलयम’ की तर्ज पर बनाया गया था। बैठक के आयोजन के मद्देनजर मदुरै और उसके आसपास के 60 किलोमीटर के दायरे में द्रमुक के झंडे लहराए गए।

द्रमुक ने बताया कि उसके मदुरै उत्तर जिला सचिव और वाणिज्यिक कर मंत्री पी मूर्ति ने इस भव्य बैठक की व्यवस्था की।

मुख्यमंत्री स्टालिन ने 31 मई को यहां पहुंचने के बाद 22 किलोमीटर लंबे रोड शो का नेतृत्व किया और न्यू जेल रोड पर मदुरै के पूर्व महापौर एस मुथु की कांस्य प्रतिमा का अनावरण भी किया।

भाषा सिम्मी अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles