31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

स्वयं को पुलिस बताकर ठगों ने छत्रपति संभाजीनगर निवासी से 78.60 लाख रुपये ठग लिये

Newsस्वयं को पुलिस बताकर ठगों ने छत्रपति संभाजीनगर निवासी से 78.60 लाख रुपये ठग लिये

छत्रपति संभाजीनगर, 11 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में छत्रपति संभाजीनगर के एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी से दो जालसाजों ने कथित तौर पर 78.6 लाख रुपये ठग लिये। इनमें से एक ठग ने स्वयं को महाराष्ट्र का एक वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारी बताया। यह जानकारी एक अधिकारी ने शु्क्रवार को दी।

शिकायतकर्ता एकनाथ जोशी (77) ने पुलिस को बताया कि उनके पास दो जुलाई को एक व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को एक पुलिसकर्मी बताया और दावा किया कि एक आतंकवादी संगठन ने उनकी पत्नी के खाते में 20 लाख रुपये भेजे हैं।

अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि कॉल करने वाले ने पहले जोशी को कथित तौर पर गिरफ़्तार करने और उनकी संपत्ति ज़ब्त करने की धमकी दी। अधिकारी के अनुसार, फिर उसने जोशी से कहा कि उसका सीनियर एक शीर्ष आईपीएस अधिकारी है, जो उसे बचा सकता है।

अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि तथाकथित ‘‘वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी’’ ने जोशी से बात की और उन्हें इसलिए मदद करने का वादा किया, क्योंकि वह महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने चार जुलाई को जोशी को फोन किया और उनसे अलग-अलग बैंक खातों में पैसे भेजने को कहा। अधिकारी ने बताया कि जोशी ने अपनी और अपनी पत्नी के खातों से 78.6 लाख रुपये ठग को दे दिए।

अधिकारी के अनुसार आरोपी ने जोशी से यह भी कहा कि उनकी ‘जांच’ के बाद उन्हें उनके पैसे वापस मिल जाएंगे। अधिकारी ने बताया कि बाद में जोशी दंपति ने अपनी आपबीती अपने रिश्तेदारों को बतायी, जिन्होंने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा।

See also  थरूर पर खरगे का कटाक्ष : कुछ लोगों के लिए ‘मोदी फर्स्ट’, हमारे लिए देश पहले है

अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात क्रांति चौक पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles