नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) एयरलाइन कंपनियों इंडिगो, डेल्टा एयर लाइन्स, एयर फ्रांस-केएलएम और वर्जिन अटलांटिक ने रविवार को भारत से यूरोप और उत्तरी अमेरिका तक हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए साझेदारी की घोषणा की।
बयान के अनुसार, “अमेरिका, कनाडा, यूरोप और भारत के दर्जनों शहरों को जोड़ते हुए, एयरलाइन कंपनियों का लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करना है, साथ ही वैश्विक विमानन में संपर्क और सहयोग के लिए नए मानक स्थापित करना है।”
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का विस्तार कर रही है और चालू वित्त वर्ष में 10 विदेशी शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारी में है।
इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स, डेल्टा एयरलाइन्स के सीईओ एड बास्टियन, एयर फ्रांस-केएलएम के सीईओ बेंजामिन स्मिथ और वर्जिन अटलांटिक के सीईओ शाई वीस ने इस साझेदारी की घोषणा राष्ट्रीय राजधानी में संयुक्त रूप से की।
भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते नागर विमानन बाजारों में से एक है।
इंडिगो 2022 से एयर फ्रांस-केएलएम और वर्जिन अटलांटिक के साथ साझेदारी में है।
संयुक्त बयान में, डेल्टा एयर लाइन्स के सीईओ एड बास्टियन ने कहा कि वाहक आने वाले वर्षों में भारत के लिए उड़ानें फिर से शुरू करेगा।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय