30.1 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

स्टालिन ने 100 करोड़ रुपये की लागत से तमिलनाडु के 63 प्राचीन मंदिरों का पुनरुद्धार कार्य शुरू किया

Newsस्टालिन ने 100 करोड़ रुपये की लागत से तमिलनाडु के 63 प्राचीन मंदिरों का पुनरुद्धार कार्य शुरू किया

चेन्नई, 11 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्य के कम से कम 1,000 साल पुराने 63 प्राचीन मंदिरों का पुनरुद्धार कार्य शुक्रवार को आरंभ किया।

सरकार ने कहा कि राज्य हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग मंदिरों के मूल वास्तु शिल्प में बदलाव किए बिना इनका सुधार करेगा।

विभाग ने 100 करोड़ रुपये की लागत से मंदिरों का मरम्मत कार्य शुरू किया है।

मुख्यमंत्री ने यहां सचिवालय से इस पहल का वर्चुअल माध्यम से आरंभ किया और इस अवसर पर एक पुस्तक ‘थिरुक्कुराई-ट्रेजर ऑफ यूनिवर्सल विजडम’ का विमोचन भी किया।

उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से 72 सरकारी उच्च और माध्यमिक विद्यालयों में 99.35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 403 कक्षाओं, 54 शौचालयों, 13 प्रयोगशालाओं और 2 पेयजल सुविधाओं का उद्घाटन किया।

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्टालिन ने यहां एग्मोर रेलवे स्टेशन के पास स्थित स्वतंत्रता सेनानी मावीरन अझागुमुथुकोन की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस बीच, चिदंबरम में 15 जुलाई को जनसंपर्क कार्यक्रम ‘उंगलुदन स्टालिन’ (आपके साथ स्टालिन) की शुरुआत से पहले मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ज़िलाधिकारियों के साथ बैठक की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को सरकारी सेवाओं/योजनाओं का लाभ उन्हें घर बैठे देना है।

एक अन्य विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराए गए 17.65 करोड़ रुपये मूल्य के 198 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अधिकारियों को चाबियां सौंपीं।

भाषा

प्रीति वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles