कोल्लम (केरल), 11 जुलाई (भाषा) कोल्लम जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक निर्माण स्थल पर मचान का पाइप गिर जाने से दो लोग घायल हो गए। दक्षिण रेलवे ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया है कि यह घटना पूर्वाह्न करीब 9:47 बजे प्लेटफार्म नंबर एक के पास घटी, जब स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना के निर्माण स्थल से एक पाइप उखड़ गया।
बयान के अनुसार, इस घटना में दो लोग घायल हो गए।
रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस और स्टेशन कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई की और घायलों को चिकित्सा के लिए कोल्लम के जिला अस्पताल ले जाया गया।
बयान में कहा गया है, ‘प्रतिक्रिया त्वरित थी और समय पर उपचार सुनिश्चित किया गया।’
इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति पर बारीकी से नजर रखी और यह सुनिश्चित किया कि घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा सुविधा मिले।
रेलवे ने घटना का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन