26.3 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

एमआरए नवीनीकरण पर अनिश्चितता के कारण आईएसएल 2025-26 सत्र स्थगित

Newsएमआरए नवीनीकरण पर अनिश्चितता के कारण आईएसएल 2025-26 सत्र स्थगित

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने शुक्रवार को घोषणा की कि टूर्नामेंट के आयोजकों और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के बीच ‘मास्टर राइट्स एग्रीमेंट’ (एमआरए) के नवीनीकरण को लेकर अनिश्चितता के कारण 2025-26 सत्र को स्थगित कर दिया गया है।

देश की शीर्ष स्तरीय फुटबॉल लीग आमतौर पर सितंबर से अप्रैल तक चलती है। आईएसएल का आयोजन करने वाली ‘फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड’ (एफएसडीएल) और एआईएफएफ के बीच मौजूदा एमआरए (मास्टर अधिकार समझौता) आठ दिसंबर 2025 को समाप्त होने वाला है। तब तक आईएसएल का तीसरा महीना शुरू हो जाएगा।

एफएसडीएल ने आईएसएल के सभी क्लबों को लिखे पत्र में कहा, ‘‘दिसंबर के बाद किसी निश्चित अनुबंधीय समझौते के अभाव में हम 2025-26 आईएसएल सत्र की प्रभावी योजना बनाने, इसे आयोजित करने या इसका व्यवसायीकरण करने में असमर्थ हैं। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘इस स्थिति को देखते हुए हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि हम वर्तमान में 2025-26 आईएसएल सत्र को आगे बढ़ाने की स्थिति में नहीं हैं और मौजूदा एमआरए अवधि के अंत के बाद अनुबंधीय रूपरेखा पर और स्पष्टता आने तक इसे स्थगित कर रहे हैं। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘हम आपको आश्वस्त करते हैं कि यह फैसला काफी सोच विचार के बाद लिया गया है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles