एवियन ले बेंस (फ्रांस), 11 जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अमुंडी एवियन चैंपियनशिप के शुरुआती दिन शुक्रवार को चार अंडर 67 के कार्ड के साथ शानदार शुरुआत की।
अपना 45वां ‘मेजर’ खेल रही अदिति इस शानदार शुरुआत के बाद तालिका में संयुक्त सातवें स्थान पर है। वह शीर्ष पर काबिज खिलाड़ी से दो शॉट पीछे है।
अदिति ने पहले, सातवें, नौवें और 11वें और 14वें होल पर बर्डी लगाया। वह 13वें होल पर बोगी कर बैठी।
भाषा आनन्द
आनन्द