25.3 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

म्यांमा में बौद्ध मठ पर हवाई हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत

Newsम्यांमा में बौद्ध मठ पर हवाई हमले में कम से कम 23 लोगों की मौत

बैंकॉक, 11 जुलाई (एपी) म्यांमा के सागाइंग क्षेत्र में एक बौद्ध मठ पर हुए हवाई हमले में परिसर में शरण लेने वाले कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विद्रोही समूह के एक सदस्य के अनुसार, सागाइंग कस्बे के लिन ता लू गांव में स्थित मठ पर रात के दौरान हुए हवाई हमले में लगभग 30 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है।

विद्रोही समूह के सदस्य ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि एक लड़ाकू विमान द्वारा रात लगभग एक बजे गांव के मठ की इमारत पर बम गिराए जाने के बाद चार बच्चों सहित 23 नागरिक मारे गए।

हाल के हफ्तों में क्षेत्र में लड़ाई से बचने के लिए आस-पास के गांवों के 150 से अधिक लोग मठ में शरण लिए हुए थे।

एपी शफीक रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles