26.5 C
Jaipur
Friday, August 22, 2025

ठाणे में नाबालिग लड़की की हत्या के आरोप में ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार

Newsठाणे में नाबालिग लड़की की हत्या के आरोप में ऑटोरिक्शा चालक गिरफ्तार

ठाणे, 11 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक नाबालिग लड़की की हत्या के आरोप में एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लड़की का शव पांच जुलाई को कासरवडावली थाना क्षेत्र में मिला था।

पुलिस उपायुक्त अमरसिंह जाधव ने बताया, ‘जांच में पता चला कि लड़की चार जुलाई को घर से निकली थी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह घर से ठाणे रेलवे स्टेशन के रिक्शा स्टैंड तक गयी थी। आगे की जांच में हमें रिक्शा चालक समाधान अर्जुन सूर्यवंशी (40) का पता चला, जिसे बृहस्पतिवार को लोकमान्य नगर से पकड़ा गया।’

डीसीपी ने बताया कि सूर्यवंशी ने लड़की को कुछ देर तक इधर-उधर घुमाया, फिर उसे वाघबिल के पास एक सुनसान जगह पर ले गया और उसका गला घोंट दिया, हालांकि अपराध का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है।

जाधव ने बताया कि सूर्यवंशी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं और उसे 17 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles