लंदन, 11 जुलाई (एपी) दो बार के गत चैंपियन कार्लोस अल्काराज शुक्रवार को यहां टेलर फ्रिट्ज़ को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर लगातार तीसरी विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर हैं।
वह 22 साल की उम्र में कुल मिलाकर छठा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से भी एक जीत दूर हैं।
दूसरे वरीय अल्काराज लगातार 24 मैचों की जीत की लय के साथ रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंच गए जहां उनका सामना शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी यानिक सिनर और 24 बार के मेजर चैंपियन नोवाक जोकोविच के बीच मुकाबले के विजेता से होगा।
अल्काराज ने ऑल इंग्लैंड क्लब में 2023 और 2024 के खिताबी मुकाबलों में जोकोविच को हराया था और अब तक मेजर फाइनल में उनका रिकॉर्ड 5-0 है। इसमें एक महीने पहले फ्रेंच ओपन में सिनर पर पांच सेटों में मिली वापसी की जीत भी शामिल है।
पांचवीं वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज पिछले साल अमेरिकी ओपन में सिनर से हारकर उप विजेता रहे थे। 2009 में एंडी रोडिक के रोजर फेडरर से हारने के बाद फ्रिट्ज विम्बलडन फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बनने की कोशिश में जुटे थे।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द