जयपुर, 11 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि हमारा उद्देश्य हर गांव और कस्बे तक पहुंच कर एक मजबूत संगठन बनाना है।
चौधरी ने राजस्थान में जमीनी स्तर पर पार्टी की उपस्थिति को मजबूत बनाने के लक्ष्य को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि रालोद चौधरी चरण सिंह के आदर्शों पर चलते हुए किसानों, युवाओं और हाशिए पर खड़़े समुदायों के अधिकारों के लिए लड़ती रहेगी।
चौधरी ने जयपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य हर गांव और कस्बे तक पहुंच कर एक मजबूत संगठन बनाना है। हम इन क्षेत्रों में लोगों से सीधे जुड़ने के लिए ‘जनसुनवाई’ केंद्र खोलेंगे।”
केंद्रीय मंत्री ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कई उपयोगी योजनाएं वंचितों तक नहीं पहुंच पाती हैं। उन्होंने कहा, “रालोद यह सुनिश्चित करने का काम करेगी कि ये योजनाएं उन लोगों तक पहुंचें, जिन्हें इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।”
चौधरी के नेतृत्व वाली रालोद, केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सहयोगी है।
उन्होंने केंद्र सरकार की कृषि नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करने में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रतिबद्धता जताई।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “राज्य में आगामी चुनावों में किसान अहम भूमिका निभाएंगे।”
रालोद की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक संभाग में और आने वाले समय में तहसील स्तर पर बड़ी रैलियां आयोजित की जाएंगी।
भाषा कुंज जितेंद्र
जितेंद्र