नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) भारत तीन जून को पेरिस में डब्ल्यूटीओ की एक बैठक में कृषि, मछली पालन समझौते और निवेश सुविधा के मुद्दे उठाएगा।
लगभग 25 व्यापार मंत्रियों की एक अनौपचारिक बैठक के दौरान चीन की अगुवाई वाले प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
एक अधिकारी ने कहा कि इस दौरान भारत विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के निष्क्रिय अपीलीय निकाय से संबंधित मुद्दों पर अपनी चिंताओं को भी उठाएगा।
अर्ध-मंत्रिस्तरीय बैठक पेरिस में ओईसीडी (आर्थिक सहयोग और विकास संगठन) मंत्रिपरिषद की बैठक के मौके पर आयोजित की जाएगी।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस बैठक में भाग लेंगे। वह एक जून से फ्रांस और इटली की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं।
अधिकारी ने कहा कि भारत डब्ल्यूटीओ के सभी प्रमुख मुद्दों पर अपनी चिंताओं को उठाएगा, जिसमें कृषि (सार्वजनिक भंडारण का स्थायी समाधान खोजना), मछली पालन समझौता, निवेश सुविधा प्रस्ताव, डब्ल्यूटीओ में सुधार और जिनेवा स्थित मंच के निष्क्रिय अपीलीय निकाय शामिल हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय