26.3 C
Jaipur
Tuesday, August 26, 2025

अमेरिका : अदालत ने 11 सितंबर, 2001 के हमले के कथित षड्यंत्रकारी के लिए समझौता याचिका खारिज की

Newsअमेरिका : अदालत ने 11 सितंबर, 2001 के हमले के कथित षड्यंत्रकारी के लिए समझौता याचिका खारिज की

वाशिंगटन, 11 जुलाई (एपी) अमेरिका की एक संघीय अपील अदालत ने उस समझौते को खारिज कर दिया है, जिसके तहत 11 सितंबर 2001 के हमले के कथित षड्यंत्रकारी खालिद शेख मोहम्मद को अपना अपराध स्वीकार करने की अनुमति मिल जाती। इससे उसे अलकायदा के 2001 के हमलों के लिए मृत्युदंड से बचाया जा सकता था।

शुक्रवार को आए इस फैसले से दो दशकों से भी ज्यादा समय से जारी सैन्य अभियोजन को खत्म करने की कोशिश नाकाम हो गई है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि अमेरिका पर अब तक के सबसे घातक हमलों में से एक की साजिश रचने के आरोपी व्यक्ति को न्याय के कठघरे में लाने के लिए सेना और अमेरिकी प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयास जारी रहेंगे।

खालिद शेख मोहम्मद पर अपहृत विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन से टकराने की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में मदद करने का आरोप है।

भाषा शफीक माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles