26.4 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

राहुल का अर्धशतक, भारत के तीन विकेट पर 145 रन

Newsराहुल का अर्धशतक, भारत के तीन विकेट पर 145 रन

लंदन, 11 जुलाई (भाषा) भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी में 387 रन के जवाब में शुक्रवार को यहां तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 145 रन बना लिए।

दिन का खेल खत्म होने पर केए राहुल 53 रन जबकि ऋषभ पत 19 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय टीम अभी पहली पारी के हिसाब से 242 रन से पीछे है।

करूण नायर 40 रन, कप्तान शुभमन गिल 16 रन और यशस्वी जायसवाल 13 रन बनाकर आउट हो गए।

इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने श्रृंखला में लगातार दूसरी बार पांच विकेट (74 रन देकर पांच विकेट) झटके लेकिन जो रूट (104 रन) के 37वें शतक के बाद निचले क्रम में जैमी स्मिथ (51 रन) और ब्रायडन कार्स (56 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़कर आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई और इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन तक पहुंचाया।

भाषा

नमिता

नमिता

See also  InCorp Restructuring Enables India's Largest Slum Redevelopment through IBC Process, Benefiting Over 5,000 Families

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles