28.4 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

अमरनाथ यात्रा: सेना ने ‘ऑपरेशन शिव’ आरंभ किया, 8500 जवान तैनात किये

Newsअमरनाथ यात्रा: सेना ने ‘ऑपरेशन शिव’ आरंभ किया, 8500 जवान तैनात किये

जम्मू, 11 जुलाई (भाषा) सेना ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की खातिर ‘ऑपरेशन शिव’ शुरू करते हुए गुफा मंदिर तक जाने वाले दोनों मार्गों पर एवं अन्य संबंधित स्थानों पर 8,500 सैनिकों को तैनात किया है एवं मानवरहित हवाई प्रणाली (सी-यूएएस) ग्रिड भी स्थापित किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अमरनाथ गुफा के लिए दो मार्गों से तीन जुलाई को 38 दिवसीय यात्रा आरंभ हुई थी। इनमें अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबा बालटाल मार्ग हैं। इस यात्रा का समापन नौ अगस्त को होगा।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने अमरनाथ यात्रा का सुचारू और सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए नागरिक प्रशासन और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के साथ निकट समन्वय में ‘ऑपरेशन शिव’ शुरू किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस वर्ष के उन्नत सुरक्षा ढांचे के तहत 8,500 से अधिक सैनिकों को तैनात किया गया है, जिन्हें व्यापक तकनीकी और परिचालन संसाधनों की सुविधा प्रदान की गई है।’’

‘ऑपरेशन शिव’ के तहत प्रमुख तैनाती और कार्यों का विवरण देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि नियमित ‘यूएवी’ मिशनों और यात्रा मार्गों और पवित्र गुफा की लाइव निगरानी के अलावा ड्रोन खतरों को बेअसर करने के लिए 50 से अधिक ‘सी-यूएएस’ और ‘इलेक्ट्रॉनिक युद्ध (ईडब्ल्यू)’ प्रणालियों के साथ एक ‘काउंटर-यूएएस ग्रिड’ स्थापित किया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि ‘ऑपरेशन शिव’ पवित्र तीर्थयात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित, निर्बाध और आध्यात्मिक रूप से संतुष्टिदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय सेना की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

See also  धौलपुर में ऑनर किलिंग: महिला और शिशु की हत्या के आरोप में जीजा गिरफ्तार, नाबालिग भाई हिरासत में

भाषा

राजकुमार वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles