23.1 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

हिमाचल के विधायक राकेश कालिया और CM सुक्खू को खालिस्तानी संगठन से जान से मारने की धमकी, पुलिस ने मामला दर्ज किया

Newsहिमाचल के विधायक राकेश कालिया और CM सुक्खू को खालिस्तानी संगठन से जान से मारने की धमकी, पुलिस ने मामला दर्ज किया

शिमला, 11 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के विधायक राकेश कालिया ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि उन्हें और राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक अंतरराष्ट्रीय कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गगरेट के विधायक कालिया ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम 7:48 बजे ‘सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे)’ नामक खालिस्तानी संगठन की ओर से उन्हें यह धमकी दी गयी।

पुलिस ने बताया कि फोन कॉल करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 और 315 के तहत भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच जारी है।

भाषा

राजकुमार वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles