31.8 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

“अमेरिका: कैलिफोर्निया में भांग के खेतों पर छापा, 200 प्रवासी हिरासत में”

Fast News"अमेरिका: कैलिफोर्निया में भांग के खेतों पर छापा, 200 प्रवासी हिरासत में"

कैमारिलो (अमेरिका), 12 जुलाई (एपी) अमेरिका के संघीय आव्रजन अधिकारियों ने कैलिफोर्निया में भांग (कैनबिस) के दो खेतों पर छापेमारी करके करीब 200 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर देश में अवैध रूप से रहने का संदेह है। संघीय आव्रजन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह छापेमारी बृहस्पतिवार को की गई थी।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने छापेमारी का विरोध किया, जिसके कारण हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गए।

आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कैलिफ़ोर्निया के कार्पिन्टेरिया और कैमारिलो में आपराधिक तलाशी वारंट पर तामील की और देश में अवैध रूप से रहने के संदेह में कुछ आव्रजकों को गिरफ्तार किया। बयान में कहा गया कि घटनास्थल पर कम से कम 10 बच्चे भी मौजूद थे।

मंत्रालय ने कहा कि चार अमेरिकी नागरिकों को अधिकारियों पर हमला करने या उनका विरोध करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

छापेमारी के दौरान कैमारिलो स्थित ‘ग्लास हाउस फ़ार्म्स’ के बाहर लोगों की भीड़ अपने रिश्तेदारों के बारे में जानकारी लेने और आव्रजन प्रवर्तन का विरोध करने के लिए जमा हो गई।

कैलिफ़ोर्निया की लाइसेंस प्राप्त भांग उत्पादक कंपनी, ‘ग्लास हाउस’ ने एक बयान में कहा कि आव्रजन एजेंटों के पास वैध वारंट थे। कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है और वह उन्हें कानूनी प्रतिनिधित्व प्रदान करने में मदद कर रही है। इस फार्म में टमाटर और खीरे भी उगाए जाते हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘ग्लास हाउस ने कभी भी जानबूझकर नियुक्ति प्रथाओं का उल्लंघन नहीं किया है और न ही कभी नाबालिगों को नौकरी पर रखा है।’’

एपी योगेश शोभना

शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles