28.6 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

सिराज ने पुर्तगाल के फुटबॉलर डिओगो जोटा को क्रिकेट मैदान पर याद किया

Newsसिराज ने पुर्तगाल के फुटबॉलर डिओगो जोटा को क्रिकेट मैदान पर याद किया

लंदन, 12 जुलाई (भाषा) भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा कि लिवरपूल के फुटबॉलर डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर वह काफी भावुक हो गए और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैमी स्मिथ का विकेट लेने के बाद उनकी प्रतिक्रिया पुर्तगाली फारवर्ड के प्रति श्रद्धांजलि थी।

स्मिथ को आउट करने के बाद सिराज ने अपनी उंगलियों से ’20’ (लिवरपूल में जोटा की जर्सी नंबर जिसे अब रिटायर कर दिया गया है) का अंक बनाया और फिर इस फुटबॉलर के सम्मान में दोनों हाथ आसमान की ओर उठाए, जिनकी तीन जुलाई को स्पेन के ज़मोरा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में उनके भाई आंद्रे सिल्वा की भी जान चली गई थी।

सिराज ने कहा कि वह पिछले टेस्ट में ही इस फुटबॉलर के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करना चाहते थे, जिसे भारत ने 336 रन से जीतकर श्रृंखला बराबर कर दी थी।

बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में सिराज ने कहा, ‘‘हमें पिछले मैच (बर्मिंघम में) के दौरान पता चला कि डिओगो जोटा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।‘‘

सिराज ने कहा,‘‘ मैं पुर्तगाल का प्रशंसक हूं क्योंकि क्रिस्टियानो रोनाल्डो उसकी तरफ से खेलते हैं और इसलिए मैं भावुक हो गया। मैं आखिरी मैच में ही ऐसा करना (अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करना) चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुलदीप (यादव) से बात की थी कि मैं डिओगो जोटा के लिए कुछ करना चाहता हूं। आज (शुक्रवार) जब मुझे विकेट मिला है, तब मैंने ऐसी प्रतिक्रिया की।’’

भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है। हम किसके लिए लड़ रहे हैं जबकि हमें कल के बारे में ही पता नहीं है।’’

भाषा

पंत

पंत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles