नोएडा, 12 जुलाई (भाषा) नोएडा फेस-2 थाने की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में एक गोली लग गई।
अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय ह्रदयेश कठेरिया ने बताया कि थाना फेस दो पुलिस सेक्टर 82 के पास बीती रात को जांच कर रही थी, तभी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता हुआ दिखाई दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो वह तेजी से वाहन चलाते हुए वहां से भागने लगा।
कठेरिया ने बताया कि पुलिस ने पीछा करके उसे घेर लिया, अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश ने पुलिस पर गोली चलाई।
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और एक गोली मैनपुरी के निवासी आरोपी फैजान के पैर में लगी है।
उन्होंने बताया कि फैजान के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
नोएडा में ही निर्माण स्थल से चोरी करने वाले पांच बदमाशों को थाना दनकौर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम पंकज, सतवीर, सचिन, मनोज और मोंटी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से चोरी किया हुआ लोहे का सामान, वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली कार और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
भाषा नेत्रपाल जोहेब
जोहेब