सुपौल, 12 जुलाई (भाषा) बिहार के सुपौल जिले में एक समारोह में कथित तौर पर नशे की हालत में पहुंचने पर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नीतीश कुमार सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुपौल के जिला मत्स्य अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कुमार ने कहा, “अधिकारी बृहस्पतिवार को एक सरकारी समारोह में नशे में धुत होकर पहुंचे। कार्यक्रम में राज्य के एक मंत्री भी शामिल हुए थे। मुझे संदेह हुआ और मैंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को उनका ‘ब्रेथ एनालाइजर’ टेस्ट कराने के लिए बुलाया। जिससे पुष्टि हुई कि उन्होंने शराब पी रखी थी।’
जिलाधिकारी ने आगे कहा, ‘ऐसी खबरें हैं कि वह राज्य के निषेध कानूनों का आदतन उल्लंघन करते थे। मैंने उन्हें सेवा से बर्खास्त करने के लिए सक्षम प्राधिकारी को पत्र लिखा है।’
भाषा
प्रशांत
प्रशांत