चामराजनगर(कर्नाटक), 12 जुलाई (भाषा) कर्नाटक में चामराजनगर स्थित बिलीगिरी रंगनाथ स्वामी मंदिर (बीआरटी) टाइगर रिजर्व के अधिकार क्षेत्र में आने वाले कोथलावाड़ी गांव के निकट पत्थर खदान में एक तेंदुए का शव मिला है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों को संदेह है कि लगभग पांच से छह साल की आयु के नर तेंदुए को जहर दिया गया था।
वन विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को तेंदुए के शव के पास एक कुत्ता और एक बछड़ा भी मृत पाया गया।
विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
उन्होंने बताया, ‘‘शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है। हमने नमूने एकत्र कर लिए हैं और उन्हें जांच के लिए मैसूर स्थित फोरेंसिक लैब भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर हम मामले की कार्रवाई करेंगे।’’
भाषा
योगेश सुभाष
सुभाष