27.8 C
Jaipur
Saturday, July 12, 2025

मुरादाबाद में आवासीय परियोजना में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी लोहिया वर्ल्डस्पेस

Newsमुरादाबाद में आवासीय परियोजना में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी लोहिया वर्ल्डस्पेस

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी लोहिया वर्ल्डस्पेस उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 10 एकड़ की आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह रियल एस्टेट व्यवसाय में कंपनी की शुरुआत होगी। इस परियोजना में 175 लक्जरी विला शामिल होंगे।

लोहिया वर्ल्डस्पेस, दिल्ली स्थित विविधीकृत निजी स्वामित्व वाली कंपनी लोहिया ग्लोबल की रियल एस्टेट इकाई है, जिसका वार्षिक राजस्व लगभग 1,200 करोड़ रुपये है।

साल 1979 में स्थापित इस समूह के चार व्यवसाय – हस्तशिल्प निर्यात, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी), टाइल और सौर ऊर्जा हैं। अब, इसने लगभग 200 एकड़ ज़मीन में परियोजना विकसित करते हुए रियल एस्टेट व्यवसाय में प्रवेश किया है।

लोहिया वर्ल्डस्पेस के निदेशक पीयूष लोहिया ने कहा, “लोहिया वर्ल्डस्पेस के साथ हमारा उद्देश्य ऐसे घर बनाना है जो आधुनिक, सार्थक और विचारशील डिजायन पर आधारित हों।”

इस परियोजना की अनुमानित लागत 200 करोड़ रुपये है और इसके 2029 तक पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles