27.4 C
Jaipur
Thursday, July 31, 2025

दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान को हरी झंडी दिखाई

Newsदिल्ली के शिक्षा मंत्री ने 'संडे ऑन साइकिल' अभियान को हरी झंडी दिखाई

नयी दिल्ली, एक जून (भाषा) दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर रविवार को जनकपुरी में चल रहे फिट इंडिया मिशन के तहत ‘संडे ऑन साइकिल’ पहल के विशेष आयोजन को हरी झंडी दिखाई।

शिक्षा मंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, शिक्षा निदेशालय द्वारा समर्थित इस अभियान में स्कूली छात्रों, स्थानीय युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों और निवासी कल्याण संघों के सदस्यों ने भाग लिया।

प्रतिभागियों ने फिटनेस और सामुदायिक सहभागिता के प्रति समर्थन प्रदर्शित करने के लिए पड़ोस में एक साथ साइकिल चलाई।

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सूद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में खेल तंत्र को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘खेलो इंडिया मूवमेंट’ जैसी पहल पूरे भारत में व्यापक रूप से लोकप्रिय हो गई हैं।’

उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से शारीरिक स्वास्थ्य के अलावा और भी बहुत कुछ मिलता है।

उन्होंने कहा, ‘यह पहल सिर्फ साइकिल चलाने तक सीमित नहीं है, यह फिटनेस, सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने और एक स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।’

मंत्री के अनुसार, नई दिल्ली में शुरू हुआ फिट इंडिया साइक्लिंग ड्राइव अब एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गया है।

उन्होंने कहा कि पूरे भारत में 5,500 से अधिक स्थानों पर लगभग तीन लाख लोगों ने इस अभियान में भाग लिया है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles