27.8 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

‘आरआरआर’ के निर्देशक एस. एस. राजामौली ‘डेथ स्ट्रैंडिंग 2’ वीडियो गेम में निभाएंगे कैमियो

News‘आरआरआर’ के निर्देशक एस. एस. राजामौली ‘डेथ स्ट्रैंडिंग 2’ वीडियो गेम में निभाएंगे कैमियो

मुंबई, 12 जुलाई (भाषा) ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों के फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने जापानी विडियो गेम निर्माता हिडेओ कोजिमा के बहुप्रतीक्षित टाइटल “डेथ स्ट्रैंडिंग 2: ऑन द बीच” में कैमियो (अतिथि भूमिका) के जरिये गेमिंग की दुनिया में कदम रखा है।

राजामौली ने बताया कि वर्ष 2022 में उनके निर्देशन में बनी फिल्म “आरआरआर” को बढ़ावा देने के लिए जापान की यात्रा के दौरान गेम के लिए उनके तौर-तरीकों, हाव-भाव व अंदाज को विस्तृत रूप से दर्ज किया गया।

राजामौली ने एक बयान में कहा कि उन्हें उस समय यह अंदाजा नहीं था कि उनके दर्ज विवरणों को किस तरह इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन वह अंतिम परिणाम देखकर रोमांचित हैं।

उन्होंने कहा, “जब हम ‘आरआरआर’ के प्रमोशन के लिए जापान में थे, तब मैं कोजिमा-सान के ऑफिस गया था। उन्होंने वहां मेरा स्कैन किया, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि वह इसका क्या करेंगे।”

उन्होंने कहा, “मुझे बस इतना महसूस हुआ कि कुछ जादुई चीज बन रही है। अब खुद को ‘डेथ स्ट्रैंडिंग 2’ में देखना मेरे लिए सम्मान की बात है। कोजिमा-सान के संसार का छोटा सा हिस्सा बनना भी मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को जापान में दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली थी।

बाद में कोजिमा ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस कैमियो की पुष्टि की और राजामौली की तस्वीरें साझा कीं।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “निर्देशक एस. एस. राजामौली ने केजेपी (कोजिमा प्रोडक्शंस) का दौरा किया!!! हमने उनका स्कैन किया।”

‘डेथ स्ट्रैंडिंग 2: ऑन द बीच’ इस साल के अंत में वैश्विक स्तर पर रिलीज होने वाली है। यह 2019 में आए मूल गेम ‘डेथ स्ट्रैंडिंग’ का अगला भाग है और इसमें दुनिया भर की जानी-मानी हस्तियों को शामिल किया गया है।

हिडेओ कोजिमा को ‘मेटल गियर’, ‘स्नेचर’ और ‘ज़ोन ऑफ द एंडर्स’ जैसे शैलियों को परिभाषित करने वाले गेम के लिए जाना जाता है।

इस गेम में नॉर्मन रीड्स, लिया सेदू और ट्रॉय बेकर जैसे कलाकार वापसी कर रहे हैं, जबकि एले फैनिंग और जॉर्ज मिलर जैसे नए कलाकार भी इस गेम से गेमिंग की दुनिया का हिस्सा बनेंगे।

भाषा राखी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles