28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

टैंक से गैस रिसाव के संदेह में एमआरपीएल के दो फील्ड ऑपरेटरों की मौत, जांच के आदेश

Newsटैंक से गैस रिसाव के संदेह में एमआरपीएल के दो फील्ड ऑपरेटरों की मौत, जांच के आदेश

मंगलुरु (कर्नाटक), 12 जुलाई (भाषा) मंगलुरु रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) के तेल संचलन क्षेत्र में एक भंडारण टैंक के ऊपर खतरनाक वाष्प के संदिग्ध रिसाव के बाद दो फील्ड ऑपरेटरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एमआरपीएल अधिकारियों के अनुसार, अनुभवी ऑपरेटर दीप चंद्र भारतीय और बिजली प्रसाद सुबह करीब आठ बजे एक टैंक के ऊपर संदिग्ध खराबी की जांच करने के लिए चढ़े थे।

उन्होंने बताया कि बाद में, दोनों को टैंक के ऊपर बेहोश पाया गया जिसके बाद उन्हें पहले कंपनी की प्राथमिक चिकित्सा इकाई में ले जाया गया और फिर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि तीसरे ऑपरेटर विनायक म्यागेरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

म्यागेरी ने दोनों को बचाने का प्रयास किया था।

मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार रेड्डी ने कहा कि मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।

पुलिस आयुक्त रेड्डी ने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी से हाइड्रोजन सल्फाइड गैस का मामूली रिसाव होने का पता चलता है, जिसे कर्मचारियों ने अपनी नियमित ड्यूटी के दौरान टैंक की जांच करते समय सांस के ज़रिए अंदर ले लिया होगा।’

उन्होंने बताया कि उस समय कर्मचारी मास्क पहने हुए थे।

एमआरपीएल की अग्निशमन एवं सुरक्षा टीम ने रिसाव को बंद कर दिया है तथा क्षेत्र को सुरक्षित घोषित कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि मृतको की पहचान प्रयागराज निवासी

दीप चंद्र भारतीय (33) और केरल निवासी बिजिल प्रसाद (33) के रूप में हुई है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles