28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

‘दो बीघा जमीन’ की 4के रीस्टोर्ड प्रति वेनिस फिल्म महोत्सव में होगी प्रदर्शित

News‘दो बीघा जमीन’ की 4के रीस्टोर्ड प्रति वेनिस फिल्म महोत्सव में होगी प्रदर्शित

मुंबई, 12 जुलाई (भाषा) वर्ष 1953 में बनी बिमल रॉय की क्लासिक फिल्म ‘दो बीघा जमीन’ की 4के रीस्टोर्ड प्रति को वर्ष 2025 के वेनिस अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा।

यह घोषणा प्रख्यात फिल्मकार बिमल रॉय की 116वीं जयंती के अवसर पर की गई है।

‘वेनिस क्लासिक्स’ श्रेणी के तहत यह फिल्म ‘टू एकर्स ऑफ लैंड’ नाम से प्रदर्शित की जाएगी।

इस खंड में पेड्रो अल्मोदावार की ‘मैटाडोर’, ज्यूसेप्पे डी सैंटिस की ‘रोमा ओरे 11’, क्रिजटोफ कीस्लोव्स्की की ‘प्रजिपादेक’ और स्टेनली कुब्रिक की ‘लोलिता’ जैसी प्रतिष्ठित रीस्टोर्ड फिल्मों को भी शामिल किया गया है।

यह स्क्रीनिंग रॉय के बच्चे – रिंकी रॉय भट्टाचार्य, अपराजिता रॉय सिन्हा और जॉय बिमल रॉय के साथ-साथ फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन, द क्राइटीरियन कलेक्शन और जानस फिल्म्स ने इसका ‘रीस्टोरेशन’ किया है।

गीतकार और फिल्मकार गुलजार ने इस खबर का स्वागत करते हुए इसे “ऐतिहासिक” करार दिया।

उन्होंने कहा, “…‘दो बीघा जमीन’ ने भारतीय सिनेमा को नयी दिशा दी। यह फिल्म टैगोर की कविता और सलील चौधरी की कहानी पर आधारित थी।”

उन्होंने यह भी कहा कि बिमल रॉय एक शांत और दूरदर्शी फिल्मकार थे, जिनसे उन्होंने न सिर्फ फिल्म निर्माण सीखा, बल्कि धैर्य और निरंतरता का पाठ भी लिया।

फिल्म में बलराज साहनी और निरूपा रॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें एक गरीब किसान की कहानी दिखाई गई है, जो औद्योगिकीकरण की मार झेलता है।

बिमल रॉय के परिवार ने एक साझा बयान में कहा, “दो बीघा जमीन का वेनिस फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित किया जाना, हमारे लिए सपना सच होने जैसा है।”

रिंकी रॉय भट्टाचार्य, अपराजिता रॉय सिन्हा और जॉय बिमल रॉय ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और क्राइटेरियन कलेक्शन की फुमिको ताकागी के अथक प्रयासों के बिना यह संभव नहीं हो पाता। सिनेमा को पुनर्स्थापित करने और उसका जश्न मनाने के उनके अटूट समर्पण के लिए हम दोनों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। ‘दो बीघा ज़मीन’ इस प्रतिष्ठित मंच के लिए विशेष रूप से उपयुक्त है, क्योंकि इसका इतालवी सिनेमा से एक अनोखा संबंध है।’

‘दो बीघा ज़मीन’ 1954 में कान फिल्म महोत्सव में ‘प्रिक्स इंटरनेशनल पुरस्कार’ जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म थी। इसे कार्लोवी वेरी फिल्म महोत्सव में भी सम्मान दिया गया था और पहले फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और निर्देशक का पुरस्कार जीता था।

बयासीवां वेनिस फिल्म महोत्सव 27 अगस्त से छह सितंबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles