28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

पाकिस्तानी अभिनेत्री-मॉडल हुमैरा असगर का अंतिम संस्कार किया गया

Newsपाकिस्तानी अभिनेत्री-मॉडल हुमैरा असगर का अंतिम संस्कार किया गया

लाहौर, 12 जुलाई (भाषा) पाकिस्तानी मॉडल और अभिनेत्री हुमैरा असगर का यहां अंतिम संस्कार किया गया। इस सप्ताह की शुरुआत में हुमैरा अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि प्रथम दृष्टया हुमैरा की मौत में किसी गड़बड़ी का कोई संदेह नहीं है।

उन्होंने बताया कि लाहौर के मॉडल टाउन इलाके में शुक्रवार शाम को हुमैरा के अंतिम संस्कार में कुछ ही लोग शामिल हुए।

इससे पहले हुमैरा के परिवार ने उनकी मर्जी के खिलाफ फिल्मों में काम करने का हवाला देते हुए अभिनेत्री का शव लेने से इनकार कर दिया था।

कराची में अकेली रहने वाली 32 वर्षीय अभिनेत्री-मॉडल ने कई धारावाहिकों और दो फिल्मों में अभिनय किया था।

हुमैरा का शव इस सप्ताह की शुरुआत में कराची के ‘अपमार्केट डिफेंस हाउसिंग सोसाइटी’ के एक अपार्टमेंट में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, हुमैरा की आठ से दस महीने पहले मृत्यु हो गई थी।

अधिकारिय‍ों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है लेकिन शव की सड़न की गंभीरता के कारण मौत का सही कारण पता नहीं लगाया जा सका।

पुलिस ने शनिवार को बताया, “हम रासायनिक परीक्षण और हिस्टोपैथोलॉजिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि इस मामले में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।”

पुलिस के मुताबिक, अगर कोई गड़बड़ी हुई है तो प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles