इंधोवेन (नीदरलैंड), 12 जुलाई (भाषा) भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को यहां फ्रांस को 3-2 से हराकर मौजूदा यूरोपीय दौरे पर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
भारत के लिए फॉरवर्ड आदित्य अर्जुन लालगे ने दो गोल किए जबकि बॉबी सिंह धामी ने भी गोल किया।
लालगे ने पहले मैदानी गोल किया और फिर पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला जबकि बॉबी ने बाद में गोल किया।
फ्रांस के लिए दोनों गोल क्लेमेंट ने किए।
लगातार तीसरी जीत पर भारत ए के कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘भारत ए पुरुष हॉकी टीम इस दौरे की तैयारी में कड़ी मेहनत कर रही है और यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि मैदान पर भी चीजें अच्छी चल रही हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरे पर हमें कुछ और मैच खेलने हैं और मुझे विश्वास है कि टीम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी और अपनी लय बनाए रखेगी। ’’
भारत ए रविवार को फिर से फ्रांस से भिड़ेगा और यूरोप दौरे में अभी उनके पांच मैच बाकी हैं। टीम ने पहले आयरलैंड को दो बार और फ्रांस को एक बार हराया था।
फ्रांस के खिलाफ मुकाबले के अलावा भारत ए नीदरलैंड के खिलाफ दो मैच और इंग्लैंड तथा बेल्जियम के खिलाफ एक-एक मैच भी खेलेगी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द