ब्रिजवॉटर, 12 जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार यूरोपीय संघ (ईयू) और मेक्सिको पर 30 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया खाते पर पोस्ट किए गए पत्रों में अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों पर शुल्क लगाने की घोषणा की।
मेक्सिको के नेता को लिखे अपने पत्र में, ट्रंप ने स्वीकार किया कि मेक्सिको ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों और ‘फेंटेनाइल’ के प्रवाह को रोकने में मदद की है।
हालांकि, उन्होंने कहा कि मेक्सिको ने उत्तरी अमेरिका को ‘नार्को-तस्करी के मैदान’ में बदलने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं।
एपी अनुराग पवनेश
पवनेश