27.2 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

हिमाचल प्रदेश के ऊना में बस खाई में गिरी, 15 छात्र बाल-बाल बचे

Newsहिमाचल प्रदेश के ऊना में बस खाई में गिरी, 15 छात्र बाल-बाल बचे

ऊना (हिमाचल प्रदेश), 12 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार को 15 स्कूली छात्रों को ले जा रही बस समूर गांव के पास मुख्य सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में सभी छात्र बाल-बाल बच गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बच्चों की चीखें सुनकर स्थानीय लोग तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे। छात्रों को सुरक्षित बचाने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें घर भेजने के लिए दूसरे वाहनों का इंतज़ाम किया।

उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के ढह जाने के कारण बस खाई में गिर गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी तुरंत हरकत में आए और स्थानीय लोगों, छात्रों तथा बस चालक-परिचालक से जानकारी एकत्र की।

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई बच्चा घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिया के ढहने के कारण की जांच की जाएगी।

ऊना पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच जारी है।

भाषा प्रीति पवनेश

पवनेश

See also  आशीष सूद ने नरेला में बंद पड़े दमकल केंद्र को शुरू करने का निर्देश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles