भदोही, 12 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में अलग-अलग घटनाओं में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहीं दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
जिले के औराई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राम सरीख गौतम ने बताया कि पहली घटना थाना क्षेत्र के समधा खास में आज दोपहर को हुई, जब एक ही परिवार की सुधना देवी (55), रीतादेवी (42) और रीता की बेटी अंतिमा (18) खेत में काम कर रहीं थीं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीनों उसकी चपेट में आ गईं, जिससे सुधना देवी की खेत में ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य झुलस गईं।
एसएचओ ने बताया कि दूसरी घटना औराई थाना क्षेत्र के ही हथियाडीह गांव में हुई। सोनम सरोज (19) और उसकी चचेरी बहन संध्या सरोज (2O) भी खेत में आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गईं। सोनम सरोज की मौके पर ही मौत हो गई।
गौतम ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जबकि झुलसी तीनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। एसएचओ ने बताया कि मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत
रवि कांत