तेहरान, 12 जुलाई (एपी) ईरान की राजधानी तेहरान पर पिछले महीने इजराइल द्वारा किये गए हवाई हमले में एविन जेल के पांच कैदी मारे गए थे और कई अन्य फरार हो गए थे। ईरानी मीडिया ने शनिवार को यह खबर दी।
अर्द्ध-सरकारी समाचार एजेंसी आईएलएनए और अन्य ईरानी मीडिया संस्थाओं ने ईरान की न्यायपालिका के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि 23 जून के हमले में मारे गए पांच कैदियों को वित्तीय अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया था। प्रवक्ता ने हालांकि, पीड़ितों के नाम नहीं बताए और न ही कोई अन्य विवरण दिया।
न्यायपालिका की अपनी समाचार वेबसाइट ‘मिजानऑनलाइन’ ने प्रवक्ता असगर जहांगीर के हवाले से कहा कि केवल कुछ कैदी मारे गए। उन्होंने कहा कि कुछ कैदी भाग भी गए थे और अधिकारी जल्द ही उन्हें वापस हिरासत में ले लेंगे।
जहांगीर ने कहा कि इजराइल की जासूसी एजेंसी मोसाद के साथ काम करने के कारण एविन जेल में सजा काट रहा कोई भी व्यक्ति इस हमले में घायल नहीं हुआ।
ईरानी अधिकारियों ने पिछले महीने हवाई हमले में मरने वालों की संख्या 71 बताई थी। लेकिन बाद में ईरानी मीडिया ने यह संख्या बढ़ाकर 80 कर दी, जिसमें कर्मचारी, सैनिक, कैदी और परिवार के सदस्य शामिल थे।
ईरान और इजराइल के बीच 12 दिन तक चले हवाई युद्ध में ईरान में 1,060 से अधिक लोग मारे गये तथा इजराइल में 28 लोग मारे गये।
एपी धीरज वैभव
वैभव