अमरावती, 12 जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला ने शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू प्रस्तावित पोलावरम-बनकाचेरला लिंकेज परियोजना का उपयोग ‘एटीएम’ के रूप में कर रहे हैं और साथ ही ‘ठप पड़ी पोलावरम परियोजना’ से जनता का ध्यान हटाने के लिए भी ऐसा कर रहे हैं।
शर्मिला ने दावा किया कि परियोजना प्रस्ताव को आवश्यक वन मंजूरी के बिना आगे बढ़ाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य केवल अग्रिम धनराशि जुटाना तथा जनता को गुमराह करना है।
पोलावरम-बनकाचेरला लिंक परियोजना का उद्देश्य गोदावरी नदी के अतिरिक्त जल को आंध्र प्रदेश के सूखा प्रभावित क्षेत्रों की ओर मोड़ना है।
शर्मिला ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पोलावरम-बनकाचेरला परियोजना नायडू का एटीएम है, जिसे केवल अग्रिम धनराशि जुटाने के लिए सामने लाया गया है और आंध्र के मुख्यमंत्री पोलावरम के सामने आने वाले मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इसके बारे में बात करते घूम रहे हैं। वह जानते हैं कि वन विभाग की अनुमति (बनकाचेरला के लिए) नहीं मिलेगी।’
भाषा
शुभम वैभव
वैभव