कोलंबो, 12 जुलाई (भाषा) श्रीलंका के निर्यातकों ने अमेरिका द्वारा 30 फीसदी शुल्क लगाने के प्रस्ताव पर चिंता जताई है। दूसरी ओर श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने कहा कि ”अधिकतम संभावित छूट पाने के लिए चर्चा जारी है।”
श्रीलंका निर्यातक संघ (ईएएसएल) ने शुक्रवार को एक बयान में सरकार से आग्रह किया कि एक अगस्त की समय सीमा से पहले अमेरिका के साथ तेजी से बातचीत की जाए।
ईएएसएल ने कहा कि प्रस्तावित दर टिकाऊ नहीं है और अधिक शुल्क दर से श्रीलंका के निर्यात को नुकसान होगा।
इस बीच, राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि अमेरिका के साथ हाल में हुई चर्चाओं के चलते पहले से लागू जबावी शुल्क 44 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है। राष्ट्रपति के मीडिया प्रभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बयान में कहा गया कि दिसानायके ने सभी हितधारकों के साथ चर्चा में कहा कि अतिरिक्त छूट पाने के लिए बातचीत जारी रहेगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय