28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

भारतीय सशस्त्र बलों पर देवी काली का विशेष आशीर्वाद : राजनाथ सिंह

Newsभारतीय सशस्त्र बलों पर देवी काली का विशेष आशीर्वाद : राजनाथ सिंह

लखनऊ, 12 जुलाई (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों पर देवी काली का विशेष आशीर्वाद है और “ऑपरेशन सिंदूर” के दौरान भारतीय बलों ने अद्भुत वीरता, साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तानी धरती पर आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में सफलता प्राप्त की।

लखनऊ के चौक क्षेत्र में कालीजी मंदिर में नवनिर्मित खंड के उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, “जब लखनऊ नहीं था, तब भी यह काली मंदिर था और आज जब लखनऊ एक भव्य रूप ले रहा है तब भी यह मंदिर हम सब की प्रेरणा की शक्ति के रूप में मौजूद है।”

उन्होंने कहा कि “मुझे भी काली मां ने अपनाया है और मैं आजीवन लखनऊ की सेवा का व्रत लेकर यहां पर काम कर रहा हूं।”

आपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि “इस ऑपरेशन में बड़ी संख्या में महिला सैनिकों और पायलटों ने भाग लिया और मां काली के एक रूप से दुश्मनों को परास्त किया।’

लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि “श्री बड़ी काली जी मंदिर लखनऊ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना का केंद्र है।”

रक्षा मंत्री ने कहा, “भारत एक ऐसा देश है, जो सदियों तक विश्व के लिए आर्थिक समृद्धि और भौतिक विकास का उदाहरण रहा है।”

सिंह ने कहा कि “हमने प्रगति के प्रतिमान गढ़े हैं और और समृद्धि के सोपान भी तय किये हैं। पर, भारत ने भौतिक प्रगति को कभी भी भौगोलिक विस्तार और शोषण का साधन नहीं बनने दिया।’

इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने यह भी कहा, ‘आप संयोग देख सकते हैं कि भारतीय सेना की जिस रेजिमेंट में कैप्टन मनोज पांडे ने सेवा की, उसका नाम गोरखा राइफल्स है। उस रेजिमेंट का नारा है, जय महाकाली, आयो गोरखाली। महाकाली इस देश में वीरता की प्रेरणा हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इस वर्ष कारगिल युद्ध की 26वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर हमें कैप्टन मनोज पांडे सहित उन सभी वीरों को याद करना चाहिए जिन्होंने भारत माता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।’

सिंह ने कहा कि गुलामी के कालखंड के दौरान, भारत को कमजोर करने की कोशिश करने वाले अत्याचारियों ने सबसे पहले हमारे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक प्रतीकों और केंद्रों को निशाना बनाया। स्वतंत्रता के बाद, इन सांस्कृतिक प्रतीकों का पुनर्निर्माण आवश्यक था।

उन्होंने कहा, ‘लखनऊ स्थित इस महाकाली मंदिर को और भी भव्य और दिव्य बनाने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने चाहिए। मैं आपकी हर संभव मदद करने को तैयार हूं।’

इसके पहले मध्य विधानसभा क्षेत्र के मध्य मंडल चार में आयोजित ‘प्रबुद्धजन संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पोषित आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन को जमकर सराहा।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भी बदलते भारत का साक्षी है। जिसे हमारी बहादुर सेना ने अंजाम दिया है। ऑपरेशन सिंदूर सन 1971 के बाद पाकिस्तान पर सबसे सटीक और माकूल हमला है।

रक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही सांसद, विधायक और पार्षद बनाते हैं, उनको पूरा सम्मान दीजिए। वह भी वार्ड में अपने आसपास रहने वालों के सुख दुख में शामिल हों। उनमें सत्ता के रुतबे का भाव न हो, विनम्रता और शालीनता बनाए रहें।

राजनाथ सिंह ने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के गांधी वार्ड में भर्ती पूर्व विधान परिषद सदस्य विंध्यवासिनी कुमार के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना एवं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना की।

वह लखनऊ नगर निगम के पार्षद नागेंद्र सिंह चौहान की माताजी के निधन उपरांत उनके आवास पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

सिंह के लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उप मुख्यमंत्री व सांसद डॉ दिनेश शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। रक्षा मंत्री रविवार को भी अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

भाषा अरुणव आनन्द रवि कांत रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles