जयपुर, 12 जुलाई (भाषा) राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर के बासनपीर गांव में पुलिस पर पथराव के मामले में 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने एक बयान में बताया कि गांव बासनपीर में पुरानी छतरियों के पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर हुए पथराव और मारपीट के सिलसिले में घटना के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासमखां सहित कुल 23 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह घटना 10 जुलाई को ग्राम बासनपीर जूनी में हुई। पुरानी छतरियों के निर्माण कार्य का विरोध करने के लिए बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे एकत्रित हो गए।
प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य रोकने की मांग की और देखते ही देखते यह विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। उत्तेजित भीड़ ने पुलिसकर्मियों और प्रशासनिक कर्मचारियों व अधिकारियों पर पत्थरों से हमला किया और लाठियों से मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की।
इसके अनुसार मुख्य षड्यंत्रकर्ता हासमखां सहित 23 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत