28.5 C
Jaipur
Sunday, July 13, 2025

शुभेंदु अधिकारी के बयान के बाद रैना ने कहा: जम्मू कश्मीर आकर लोगों की देशभक्ति का अनुभव करें

Newsशुभेंदु अधिकारी के बयान के बाद रैना ने कहा: जम्मू कश्मीर आकर लोगों की देशभक्ति का अनुभव करें

जम्मू, 12 जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल के लोगों से कश्मीर या किसी भी मुस्लिम बहुल इलाके में न जाने की अपील करने वाले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के बयान पर विवाद के बीच, जम्मू-कश्मीर से भाजपा के ही एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को कहा कि अधिकारी को कश्मीर के लोगों की देशभक्ति और राष्ट्रवाद का अनुभव करने के लिए केंद्रशासित प्रदेश की यात्रा करनी चाहिए।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और जम्मू-कश्मीर इकाई के पूर्व अध्यक्ष रवींदर रैना ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी को यह भी याद दिलाया कि पिछले तीन दशकों में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कश्मीर के कई युवाओं ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।

अपने बयान में, अधिकारी ने कहा था कि बंगाल के लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए कश्मीर या बड़ी मुस्लिम आबादी वाले किसी भी अन्य इलाके में जाने से बचना चाहिए, और वे जम्मू या उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा जैसे अन्य राज्यों में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह भाजपा विधायक के तौर पर नहीं बोल रहे हैं और एक नागरिक के तौर पर यह उनका निजी विचार है।

यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के हालिया पश्चिम बंगाल दौरे के तुरंत बाद आई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुरी तरह प्रभावित घाटी में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के प्रयासों के तहत उमर अब्दुल्ला राज्य के दौरे पर आए थे।

अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की और उन्हें कश्मीर आने का न्योता दिया।

रैना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक बयान में कहा, ‘‘मैं अधिकारी से कश्मीर आने का अनुरोध करना चाहूंगा। उन्हें आना चाहिए और देखना चाहिए कि हर कश्मीरी भारत से प्यार करता है। जब 22 अप्रैल को पहलगाम के मैदानों में आतंकवादियों ने मानवता का कत्ल किया, तो कश्मीर के लोग ही थे जो घायल पर्यटकों को बचाने के लिए नंगे पांव घटनास्थल पर पहुंचे थे।’’

रैना ने कहा, ‘‘कश्मीर के लोगों ने ही पर्यटकों को शरण दी और उन्हें सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया। मोहम्मद मकबूल शेरवानी ने 1947 में बारामूला में तिरंगा फहराकर अपने प्राणों की आहुति दी थी और ‘पाकिस्तानी हमलावरों से सावधान, हम कश्मीरी हैं तैयार’ का नारा दिया था।’’

उन्होंने कहा कि हजारों कश्मीरी युवाओं ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों में सेवा करते हुए देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया।

रैना ने कहा, ‘‘(भाजपा के) कई कश्मीरी कार्यकर्ता आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए हैं। भारत जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक के दिल में बसता है और जम्मू-कश्मीर भारत के दिल में है। हर भारतीय को जम्मू-कश्मीर आना चाहिए।’’

उन्होंने अधिकारी और पश्चिम बंगाल के लोगों को ‘‘स्थानीय निवासियों की देशभक्ति और राष्ट्रवाद’’ का अनुभव करने के लिए घाटी आने का निमंत्रण दिया।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग सच्चे भारतीय हैं। रैना ने कहा, ‘‘यह हमारी मातृभूमि है और कश्मीर भारत का मुकुट है। हर कश्मीरी हमारा भाई है और वे हमारे अपने हैं।’’

रैना ने कहा, ‘‘उन्होंने देश के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं और अगर कश्मीर में तिरंगा शान से लहरा रहा है, तो यह कश्मीर के लोगों की वजह से है।’’

इस बीच, नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने अधिकारी की ‘‘भड़काऊ और सांप्रदायिक’’ टिप्पणियों की निंदा की।

उन्होंने कहा, ‘‘अधिकारी की अपील… न केवल भयावह है, बल्कि सांप्रदायिक कलह बोने के भाजपा के सतत एजेंडे को भी दर्शाती है।’’

गुप्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘ऐसे बयान न केवल भारत के विचार पर सीधा हमला हैं, बल्कि जम्मू-कश्मीर की समग्र संस्कृति और बहुलवादी लोकाचार का भी अपमान हैं।’’

उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो, हमेशा पर्यटकों का खुले दिल से स्वागत किया है।

भाषा वैभव माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles