नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) सुमित नागल का ट्राइस्टे चैलेंजर में शानदार सफर शनिवार को इटली के शहर में साथी क्वालीफायर मातेज डोडिग से सेमीफाइनल में मिली सीधे सेटों की हार के साथ समाप्त हो गया।
नागल ने अंतिम-चार के मुकाबले में एक मैच प्वाइंट बचाया लेकिन अंततः अपने क्रोएशियाई प्रतिद्वंद्वी डोडिग (368वें स्थान) से 3-6, 4-6 से हार गए।
भारतीय टेनिस खिलाड़ी को क्ले कोर्ट टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में अपने प्रदर्शन के लिए 7225 यूरो की पुरस्कार राशि और 25 रैंकिंग अंक मिले।
नागल के अच्छे प्रदर्शन से उन्हें सोमवार को जारी होने वाली नयी रैंकिंग में 10 स्थान की छलांग लगाकर 286वें स्थान पर पहुंचने में मदद मिलेगी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द