इस्लामाबाद, 12 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को कहा कि उनके देश का परमाणु कार्यक्रम ‘‘शांतिपूर्ण गतिविधियों और आत्मरक्षा’’ के लिए है।
शरीफ ने यह टिप्पणी यहां पाकिस्तानी विद्यार्थियों के एक समूह को संबोधित करते हुए की।
पिछले दिनों भारत के साथ चार दिन तक चले सैन्य संघर्ष को याद करते हुए, शरीफ ने कहा कि भारतीय सैन्य हमलों में 55 पाकिस्तानी मारे गए। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान ने पूरी ताकत से जवाब दिया।
परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की संभावना के बारे में पूछे जाने पर, शरीफ ने जवाब दिया, ‘‘पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह से शांतिपूर्ण उद्देश्यों और राष्ट्रीय रक्षा के लिए है, न कि हमले के लिए।’’
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में छह मई की देर रात पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था।
भाषा वैभव राजकुमार
राजकुमार