नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएलसी इंडिया अफ्रीका स्थित खदान से लिथियम प्राप्त करने के लिए रूस की एक सरकारी कंपनी के साथ बातचीत के अग्रिम चरण में है।
यह घटनाक्रम इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि देश स्वच्छ ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिए लिथियम की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के उपाय कर रहा है।
इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एनएलसी इंडिया, अफ्रीका के माली में एक लिथियम ब्लॉक में इक्विटी भागीदारी के लिए रूस की एक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के साथ बातचीत कर रही है।
भारत घरेलू और विदेशी बाज़ारों में लिथियम ब्लॉक की खोज और विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। इस महत्वपूर्ण खनिज की मांग बढ़ रही है, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी विनिर्माताओं की ओर से।
एनएलसी इंडिया के मुख्य कारोबार में कोयला और लिग्नाइट के खनन के साथ-साथ बिजली उत्पादन भी शामिल है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने भारत और विदेशों में नवीकरणीय ऊर्जा और कोयला खनन कारोबार में विविधीकरण किया है।
कंपनी ने नीलामी के पांचवें दौर में दो महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिज ब्लॉक हासिल किए थे। इसने छत्तीसगढ़ राज्य में दो फॉस्फोराइट और चूना पत्थर ब्लॉक जीते थे।
एनएलसी इंडिया लिमिटेड का मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ चार गुना होकर 468.46 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 113.95 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा कमाया था।
भाषा अजय अजय
अजय