25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

ठाणे: हत्या मामले का आरोपी 13 साल बाद बिहार से गिरफ्तार

Newsठाणे: हत्या मामले का आरोपी 13 साल बाद बिहार से गिरफ्तार

ठाणे, 13 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हत्या के एक मामले में करीब 13 साल से फरार आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपी की पहचान बंगाली उर्फ महानंद सुरजीकांत मिस्त्री (39) के रूप में हुई है, जो छह अगस्त 2012 को भायंदर स्थित काशीबाई औद्योगिक क्षेत्र की एक दुकान में विनोद गुप्ता (21) की हत्या के मामले में वांछित था।

उन्होंने कहा, ‘‘गुप्ता और आरोपी एक साथ एक कमरे में रहते थे। घटना के दिन दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया। गुस्सा में मिस्त्री ने गुप्ता पर धारदार चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’’

घटना के बाद नवघर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ अपराध के बाद मिस्त्री फरार हो गया और लगातार ठिकाने बदलता रहा। वह दिल्ली, पटना और बिहार में अलग-अलग जगहों पर रहा और कई बार नेपाल भी गया। वह अपनी पहचान छिपाकर रहता था और किसी ऐसे व्यक्ति से संपर्क नहीं करता था जो उसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचा सके।’’

हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के पडरौना क्षेत्र के कामता कॉलोनी, नरकटियागंज में छिपा हुआ है।

इसके बाद मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम वहां भेजी गई।

बड़ाख ने बताया, ‘‘आरोपी को कुछ दिन पहले नरकटियागंज बस अड्डे पर देखा गया था, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध में शामिल होने की बात स्वीकार की है।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को जांच के लिए नवघर पुलिस को सौंप दिया गया है।

भाषा राखी शोभना

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles