25.6 C
Jaipur
Monday, July 14, 2025

कोस्टा कॉफी की भारत में बिक्री पिछले वित्त वर्ष में 30 प्रतिशत बढ़कर 198 करोड़ रुपये पर

Newsकोस्टा कॉफी की भारत में बिक्री पिछले वित्त वर्ष में 30 प्रतिशत बढ़कर 198 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) ब्रिटेन के कॉफ़ी शृंखला ब्रांड कोस्टा कॉफी की भारत में परिचालन आमदनी पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 30.76 प्रतिशत बढ़कर 198.5 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने बताया कि इस दौरान उसका लाभ 28.4 प्रतिशत बढ़कर 149.7 करोड़ रुपये हो गया।

देवयानी इंटरनेशनल लिमिटेड (डीआईएल) की हालिया सालना रिपोर्ट के अनुसार, यह वृद्धि स्टोर विस्तार के कारण हुई, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष में उसके आउटलेट की संख्या 179 से बढ़कर 220 हो गई।

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की परिचालन आय 151.8 करोड़ रुपये और लाभ 116.6 करोड़ रुपये रहा था।

कोस्टा कॉफ़ी का सकल मार्जिन वित्त वर्ष 2023-24 के 76.8 प्रतिशत से मामूली रूप से घटकर पिछले वित्त वर्ष में 75.4 प्रतिशत रह गया। इसका मुख्य कारण कॉफ़ी बीन्स और अन्य कच्चे माल में महंगाई थी।

डीआईएल ने कहा, “ब्रांड योगदान मार्जिन 17 प्रतिशत से घटकर 16.1 प्रतिशत हो गया, और प्रति स्टोर औसत दैनिक बिक्री (एडीएस) 33,000 रुपये से घटकर 27,000 रुपये रह गई।’’

कोस्टा कॉफी भारत में अपने फ्रेंचाइज़ी भागीदार डीआईएल के माध्यम से संचालन करती है, जो एक प्रमुख क्यूएसआर (त्वरित सेवा रेस्तरां) शृंखला परिचालक है।

इस साल की अप्रैल में भारत आए कोस्टा कॉफी के वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) फिलिप शेली ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि ब्रिटिश कॉफी शृंखला ब्रांड के लिए भारत शीर्ष पांच वैश्विक बाज़ारों में शामिल होगा।

यह कॉफी ब्रांड, जो अब पेय पदार्थ बनाने वाली प्रमुख कंपनी कोका-कोला के स्वामित्व में है, वर्तमान में शीर्ष दस वैश्विक बाज़ारों में शामिल है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles